Saturday, November 4, 2023

CSIR UGC NET (Extended) Last Date for Apply Online : 04/12/2023 upto 05 PM Only (आवेदन करने के लिए तुरंत सम्पर्क करे कनिष्का ऑनलाइन आष्टा 9907858777)

          How to Fill NTA CSIR NET 2023 Online Form          (एनटीए सीएसआईआर नेट 2023 ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें





#CSIR UGC NET 2023 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने घोषणा की है कि अगली CSIR-UGC संयुक्त राष्ट्रीय एलिजिबिलिटी टेस्ट (CSIR UGC NET 2023) दिसंबर में आयोजित की जाएगी, उम्मीदवार इस परीक्षा के 04 दिसम्बर तक अप्लाई कर सकते हैं.

#CSIR UGC NET December 2022 Application ऐसे भरना होगा एप्लीकेशन फॉर्म
स्टेप 1- सीएसआर नेट के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर विजिट करें।
स्टेप 2- दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
स्टेप 3- फॉर्म भरने के बाद जरूरी डिटेल दर्ज करें और फीस भर दें।
स्टेप 4- फीस भरने के बाद सबमिट कर दें।
स्टेप 5- अंत में आगे के इस्तेमाल के लिए एक प्रिंट आउट भी रख लें।















#महत्वपूर्ण तारीख

परीक्षा 26, 27 और 28 दिसंबर, 2023 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा की अवधि 180 मिनट या तीन घंटे है और पेपर में बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक पर क्लिक करके भी CSIR UGC NET 2023 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा में पूछे जाने पेपर द्विभाषी (अंग्रेजी और हिंदी) होंगे.
CSIR UGC NET परीक्षा में होंगे पांच पेपर

केमेस्ट्री

पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान

जीवन विज्ञान

गणितीय विज्ञान

फिजिक्स





उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं, वे पाठ्यक्रम कोड, योग्यता मानदंड, प्रश्न पत्र का पैटर्न, शुल्क आदि का विवरण इस लिंक https://csirnet.nta.ac.in/images के जरिए चेक कर सकते हैं. NTA ने कहा, “संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2023 के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सूचना बुलेटिन में दी गई योग्यता मानदंड को ध्यान से पढें. परीक्षा शुल्क का भुगतान भी डेबिट/क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई का उपयोग करके भुगतान गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा.”
किसी भी परेशानी में यहां करें कॉल
किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार NTA के हेल्प डेस्क को 011-40759000 या 011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को csirnet@nta.ac.in पर लिख सकते हैं.

Apply Online

Click Here

Download Notification

Click Here

No comments:

Golden Jubilee Scholarship Scheme- 2023

स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति योजना- 2023 एलआईसी स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति योजना - 2023 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए, उच्च अध्ययन के...