Sunday, October 29, 2023

National Health Mission - NHM (Recruitment For Community Health Officer(CHO) and Certificate In Community Health (CCH)) भरने के लिए तुरंत सम्पर्क करे कनिष्का ऑनलाइन आष्टा 9907858777)

#NHM MP CHO Recruitment 2023: मध्य प्रदेश में CHO के पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस डेट से शुरू होंगे आवेदन#

MP NHM Recruitment 2023 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश की ओर से कम्यूनिटी हेल्थ
ऑफिसर (CHO) के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2023 से शुरू होकर 16 नवंबर 2023 तक जारी रहेगी। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।---------------

##NHM MP CHO Recruitment 2023: नेशनल हेल्थ मिशन, मध्य प्रदेश की ओर से कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 980 रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2023 से शुरू हो जाएगी। ऐसे उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए योग्यता रखते हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए निर्धारित की गयी अंतिम तिथि 16 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र एनएचएम एमपी की ऑफिशियल वेबसाइट nhmmp.gov.in पर उपलब्ध करवाया जायेगा।####

MP NHM Recruitment 2023: ये है योग्यता

अभ्यर्थी ने इस भर्ती में शामिल होने के लिए बीएससी नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग/ जीएनएम/ बीएएमएस उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही 1 सितंबर 2023 की स्थिति में वैध एवं जीवित पंजीयन होना चाहिए।---------

##NHM MP CHO Recruitment 2023: आयु सीमा##

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग शारीरिक रूप से दिव्यांग एवं महिला उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की गयी है। आयु सीमा की गणना 1 सितंबर 2023 के अनुसार की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक एनएचएम एमपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।

##NHM MP CHO Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया##

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (संविदा) के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 28700 रुपये प्रतिमाह मानदेय होगा। इसके अलावा कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि 15 हजार (अधिकतम) तक देय हो सकती है।

##MP NHM CHO Recruitment : वेतनमान ##

सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ प्रशिक्षण – रु. 28,700/-

संविदा कम्युनिटी हेल्थ ऑफ़िसर – रु. 15,000/- 

##MP NHM CHO Recruitment Apply Online:-

National Health Mission - NHM
Recruitment For Community Health Officer(CHO) and Certificate In Community Health (CCH)RuleBook
Notification
Application Form20/10/202316/11/2023Apply
Pay Unpaid/Receipt20/10/202316/11/2023Apply


No comments:

Golden Jubilee Scholarship Scheme- 2023

स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति योजना- 2023 एलआईसी स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति योजना - 2023 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए, उच्च अध्ययन के...