Saturday, July 29, 2023

"रूक जाना नहीं" योजना जून-2023 का परीक्षा परिणाम https://june23.mpsosresults.in/rjn

"रूक जाना नहींयोजना

Ruk Jana Nahi Exam June 2023 Class 10th-12thnew_image.gif (2181 bytes)

महत्वपूर्ण जानकारी

हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा-2023
DISTN75% या अधिक अंक मिलने के कारण संबंधित विषय में विशेष योग्यता दी गई है |
GRACEसंबंधित विषय मे कृपांक से उत्तीर्ण |
SYCTसंबंधित विषय के सैद्धान्तिक भाग में उत्तीर्ण होना शेष है। जिस भी विध्यार्थी को SYCT परीक्षा परिणाम में लिखा आ रहा हे वह हमें कमेन्ट करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।
SYCPसंबंधित विषय के प्रायोगिक भाग में उत्तीर्ण होना शेष है। जिस भी विध्यार्थी को SYCP परीक्षा परिणाम में लिखा आ रहा हे वह हमें कमेन्ट करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।
SYCTPसंबंधित विषय के सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक दोनो भाग में उत्तीर्ण होना शेष है। जिस भी विध्यार्थी को SYCTP परीक्षा परिणाम में लिखा आ रहा हे वह हमें कमेन्ट करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।
CANपरीक्षा में अनुचित साधन का उपयोग करने के कारण संबंधित विषय की परीक्षा निरस्त की गई है।
ABSसंबंधित विषय/प्रष्नपत्र में अनुपस्थित।
*PassThe numbers entered of previous examination for which credit has been given. (प्रविष्टित प्राप्तांक पूर्व परीक्षा के है, जिसकी क्रेडिट प्रदान की गयी है।)
#परीक्षा परिणाम बेस्ट फाइव पद्धति के आधार पर तैयार किया गया है | परीक्षा परिणाम में # से दर्शाया गए विषय के प्राप्तांक को महायोग में सम्मलित नहीं किया गया है |
$कोविड-१९ संक्रमण के कारण सैद्धांतिक / प्रायोगिक परीक्षा आयोजित नहीं होने के कारण उक्त विषय के सैद्धांतिक / प्रायोगिक भाग में " उत्तीर्ण " घोषित | इस विषय के अंको को परीक्षा फल गणना में शामिल नहीं किया गया है |
  
नोट:- 
 1.सभी विषयों की सैद्धांतिक व प्रायोगिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अलग - अलग न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है ।
 2.सभी विषयों के अधिकतम अंकों के योग में से 60% अथवा अधिक प्राप्तांक होने पर प्रथम श्रेणी,45 % अथवा अधिक किंतु ६०% से कम प्राप्तांक होने पर द्रितीय श्रेणी तथा 33% अथवा अधिक किंतु 45% से कम प्राप्तांक होने पर तृतीय श्रेणी प्रदान की जाती है |
 3. संगीत विषय मे सैद्धांतिक व प्रायोगिक परीक्षा के अधिकतम अंक अलग-अलग 30-70 निर्धारित है। उत्तीर्ण होने के लिए दोनों प्रश्न पत्रों में अलग-अलग 33% अंक (अर्थात् 10-23) प्राप्त करते हुए विषय में कुल 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
 4.विषय के सैद्धांतिक एवं/ अथवा प्रायोगिक भाग में 33% से कम प्राप्तांक होने की दशा में पात्रतानुसार पूरक परीक्षा देनी होग़ी । उन्हें केवल उसी भाग में पूरक परीक्षा देनी होगी जिसमें प्राप्तांक 33% से कम है |

No comments:

Golden Jubilee Scholarship Scheme- 2023

स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति योजना- 2023 एलआईसी स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति योजना - 2023 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए, उच्च अध्ययन के...