National Testing Agency (NTA)
NTA All India Sainik Schools Entrance Exam (AISSEE 2024)
IMPORTANT INFORMATION Regarding AISSEE 2024
AISSEE 2024: सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए नोटिफिकेशन जारी, 20 दिसंबर तक भरें फॉर्म, जानें एग्जाम डेट
AISSEE 2024 Notification ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम से जुड़ी आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 28 जनवरी 2024 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। एग्जाम में MCQs पूछे जाएंगे। परीक्षा पेन और पेपर मोड पर आधारित होगी। प्रवेश परीक्षा देश के 186 शहरों में आयोजित की जाएगी। इसकी जानकारी सूचना बुलेटिन में दी गई है। प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2023 है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। AISSEE 2024 Exam: अगर आप अपने बच्चे का दाखिला सैनिक स्कूलों में कराना चाहते हैं तो आपके लिए अहम सूचना है। इन स्कूलों में छठवीं और नौंवी कक्षा में दाखिले के लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है। इसके तहत, दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 20 दिसंबर, 2023 तक भरे जाएंगे। अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर इससे जुड़ा पूरा नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) का आयोजन देश भर के 33 सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। सैनिक स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध अंग्रेजी माध्यम के आवासीय विद्यालय हैं।
AISSEE 2024 Exam Date: 28 जनवरी को होगा ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम से जुड़ी आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 28 जनवरी, 2024 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। एग्जाम में MCQs पूछे जाएंगे। परीक्षा पेन और पेपर मोड पर आधारित होगी। प्रवेश परीक्षा देश के 186 शहरों में आयोजित की जाएगी। इसकी जानकारी सूचना बुलेटिन में दी गई है।
AISSEE 2024 Exam Fees: ये देनी होगी फीस
इस परीक्षा के लिए सामान्य और ओबीसी (एनसीएल) के लिए 650 रुपये देनी होगी। वहीं, एससी, एसटी कैंडिडेट्स को 500 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।
AISSEE 2024 Exam: एआईएसएसईई प्रवेश फॉर्म भरने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
एआईएसएसईई प्रवेश फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं।अब एआईएसएसईई 2024 आवेदन पत्र भरने का लिंक होमपेज पर उपलब्ध है। उस पर क्लिक करने पर, उम्मीदवारों को एक नए पेज पर पुनः निर्देशित किया जाएगा, जहां उन्हें खुद को पंजीकृत करना होगा। पंजीकरण के बाद आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें। अब एआईएसएसईई 2024 आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद भरे हुए फॉर्म को क्रॉस चेक करें। अब उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
All India Sainik School Entrance Examination 2024 Online Registration Started on 7 November 2023.
Submit Payment of Fee Online Before 20 December 2023 (11.50 Pm).
Sainik School Exam Fee Can be Submitted Online through Various Modes : Banking/Upi, Credit/Debit Card.
Students Belongs to SC (Scheduled Castes) & ST (Scheduled Tribes need to Pay INR 500 as Exam Fee.
General Category, Ward of Defence Personnel and Ex Servicemen, OBC (NCL) Need to Pay INR 650/-.
Mode of Exam : Paper Pen (OMR Based)
Scheduled Exam Date for AISSEE 2024 : 28 January 2024 (Sunday)
Multiple Choice Questions will asked in Question Paper.
Sainik School Entrance Exam will Took Place in Total 186 Cities.
Eligibility Requirements for Sainik School Admission in Class 6 & 9 (Boys & Girls Both)
- Eligibility for Sainik School Class VI Admission : Age of Candidate (Boys and Girls) should Fall in Between 10 and 12 Years as on 31 March 2024. Girls May Apply for Class VI Admission in Sainik School.
- Eligibility for Sainik School Class IX Admission : Age of Girl & Boy Candidate Must Lie between 13 and 15 Years as on 31 March 2024. Make Sure Candidate Passed Class VIII from a Recognised School at the Time of Admission.
[aissee.nta.ac.in] All India Sainik School Admission 2024 – mes.ncog.gov.in 2024-25. Sainik School System is an ordinary public school managed by Sainik School Society. Sainik School was first established in 1961 by V. K. Krishna Menon. Now authority of Sainik School is Comes Under Government of India. In India, There are a total of 51 Sainik School Campus located in different states. aissee.ntaonline.in 2024 Apply Online [Class 6, 9] – exams.nta.ac.in/AISSEE/
In total 51 schools there 33 Old Sainik School Campus and 18 New Sainik School Campus Are opened By Ministry of Education. Main aim of All India Sainik School Society is to Prepare the candidate mentally and physically fit to enter in INA or NDA. Every Year National Testing Agency conducts All India Sainik School Entrance Exam. This Entrance Exam is Conducted to select candidates for Sainik School Admission.
| Name of School Sainik School |
|
| Popular As Military Schools, Defence Schools |
|
What is Sainik School Sainik School System is an ordinary public school managed by Sainik School Society. |
|
| Sainik School Established in 1961 |
|
| Sainik School was Established in V. K. Krishna Menon |
|
| Sainik School Society Managed by Government of India |
|
| Number of Sainik School In India Old Sainik School : 33 Campus New Sainik Schools : 18 Campus Total Sainik School in India : 51 Campus |
|
| Overall Authority Comes Under Ministry of Education |
|
| Sainik School Providing Admissions For Overall Authority Comes Under |
|
| Helpline Number of AISSEE 011 4075 9000, 011 6922 7700 | |
| Email Address aissee@nta.ac.in |
|
| AISSEE Official Website https://aissee.ntaonline.in/ |
|
सैनिक स्कूल एडमिशन 2024 25 – इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2024
सैनिक स्कूल जो कि भारत का एक बहुत ज्यादा प्रसिद्ध स्कूलिंग सिस्टम है! भारत के सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा जो कि भारत सरकार के अंतर्गत आती हैं! सैनिक स्कूल को 1961 में वीके कृष्णा में नॉन द्वारा स्टाइलिश किया गया था! अभी भारत के अंदर कुल 51 सैनिक स्कूल कैंपस है जिनके अंदर से 33 पुराने सैनिक स्कूल के कैंपस और 18 सैनिक स्कूल के कैंपस है! सैनिक स्कूल भारत के अंदर इसलिए प्रसिद्ध है क्योंकि वह सभी छात्रों को पढ़ाई की एजुकेशन के साथ-साथ इस तरीके से तैयार करता है कि वह विद्यार्थी एनडीए और एनी की परीक्षा में भी पार्टिसिपेट कर सकें!
भारत के सभी सैनिक स्कूल सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन प्लस से रिलेटेड है जिसको सीबीएसई प्लस भी कहा जाता है यह सैनिक स्कूल की सारी अथॉरिटी में हिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के अंतर्गत आती है! अभी हाल ही में इस साल के सेशन के सैनिक स्कूल के रजिस्ट्रेशन खत्म हुए हैं और अब सभी पेरेंट्स और स्टूडेंट्स को सैनिक स्कूल के अपकमिंग 2024 25 के सेशन के ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म एप्लीकेशन फॉर्म का बेसब्री से इंतजार है! सैनिक स्कूल के एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद सभी कैंडिडेट्स को ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करना होता है जोकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA द्वारा कंडक्ट करवाया जाता है!
जो भी कैंडिडेट इस एग्जाम को क्लियर करते हैं और इसके मेडिकल टेस्ट में पास होने के बाद मेरिट लिस्ट में उनका नाम आता है वह सभी कैंडिडेट्स सैनिक स्कूल में एडमिशन प्रोसीजर में कंप्लीट हो जाते हैं! साल 2024 25 के लिए जो भी कैंडीडेट्स अप्लाई करना चाहते हैं वह अक्टूबर 2024 के आसपास तक सैनिक स्कूल के ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म फिल कर सकते हैं जो कि ऑफिशल द्वारा रिलीज किए जाएंगे!